मंगलवार, 31 जुलाई 2018

NRC पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त- असम में सिर्फ भारतीय ही को वोट देने का अधिकार

असम में NRC ड्राफ्ट के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत की. इस मामले में उन्होंने असम के मुक्य चुनाव अधिकारी से 10 दिनों के अन्दर रिपोर्ट मांगी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत से न्यूज़ 18 इंडिया की खास बातचीत में कहा कि उन्होंने असम के मुख्य चुनाव अधिकारी से सात से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.साथ ही कानून के मुताबिक जो भारतीय नागरिक होगा वही वोटर हो सकता है. उन्होंने कहा कि एनआरसी ड्राफ्ट के अनुसार 40 लाख लोग भारतीय नागरिक नहीं हैं लेकिन इसमें बहुत लोग 18 साल से कम के भी होंगे. अंतिम तौर पर जब एनआरसी आएगा, उसमें जो भारतीय नागरिक नही होगा वो कानून के मुताबिक वोटर नहीं हो सकता. असम में राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) का दूसरा ड्राफ्ट जारी हो गया और जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था इसमें 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं. एनआरसी प्रशासन ने व्‍यक्तिगत निजता का हवाला देते हुए निकाले जाने की वजह नहीं बताई.


EmoticonEmoticon