मंगलवार, 20 नवंबर 2018

VIDEO- सबरीमला मामले में केरल हाई कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार

सबरीमला मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जारी घमासान के बीच केरल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई. इसके साथ ही कोर्ट ने सबरीमला मन्दिर में श्रद्धालुओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार से सवाल भी पूछे. कोर्ट में हुई इस सुनवाई से पहले मन्दिर के बाहर जुटे 68 लोगों को कस्टडी में ले लिया गया. जिसके बाद इन लोगों ने ख़ूब हंगामा किया. दावा किया गया कि ये सभी लोग RSS के सदस्य थे, जो सबरीमला मन्दिर के दरवाज़े खुलने पर वहां जुटे थे. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि उसे सबरीमला मन्दिर में 15 हज़ार पुलिसवालों की ज़रूरत क्यों है ? इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया गया. सबरीमला मन्दिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश का विरोध किया जा रहा है.


EmoticonEmoticon