शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

सूरत से अमेरिका के नंबर 01 एंटरप्रेन्योरशिप कॉलेज तक पहुंची ख़ुशी चिंदालिया, साबित किया कड़ी मेहनत से आपके सपने होते हैं साकार

भारत के गुजरात राज्य के सूरत शहर की ख़ुशी चिंदालिया को इस साल बाबसन कॉलेज से 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है. एक अति-सामान्य आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली ख़ुशी ने प्रतिष्ठित "बैब्सन ग्लोबल स्कॉलर्स" में शामिल होने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की पूर्ण छात्रवृत्ति जीती है. विशेष बात तो यह है कि, इस छात्रवृत्ति में विश्व स्तर पर केवल 10 छात्रों को शामिल किया गया है. इस आर्टिकल में पढ़ें कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन ने अमेरिका के नंबर 01 एंटरप्रेन्योरशिप कॉलेज में शामिल होने के सपने को साकार करने में ख़ुशी की कैसे मदद की.
http://dlvr.it/S4HvdD


EmoticonEmoticon