चाल चक्र के इस खास Video में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि स्वास्थ्य की गंभीर समस्या होने पर सावन में बेलपत्र को किस तरह से इस्तेमाल करें कि स्वास्थ्य में सुधार हो जाए. ज्योतिष के अनुसार, सावन में किसी भी दिन 108 बेलपत्र ले लें और एक पात्र में चन्दन का इत्र ले लें. अब एक-एक बेलपत्र चन्दन में डुबाते जाएं और शिवलिंग पर अर्पित करते जाएं. हर बेलपत्र के साथ "ॐ हौं जूं सः" कहें. इसके बाद शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें. ज्योतिष के अनुसार, ये प्रयोग सावन में किसी भी दिन किया जा सकता है. देखिए ये Video.
http://dlvr.it/S4PGlC
http://dlvr.it/S4PGlC

EmoticonEmoticon