अखिलेश यादव ने मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, भाजपा अब 6-6 रथ यात्राएं निकाल रही है. सब जुगाड़ वाले रथ हैं. इन्हें दिल से नहीं बनाया गया. गोमती के किनारे जो ठेले लगते हैं चाऊमीन के, उसी तरह भाजपा के रथ हैं, उसी का रंग बदल कर ले आए हैं. चाऊमीन वाला रथ भाजपा चला रही है.
http://dlvr.it/SFsnyJ
http://dlvr.it/SFsnyJ

EmoticonEmoticon