जहांगीरपुरी में दंगा भड़काने के आरोपी अंसार के बारे में जानने आजतक की टीम पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंचीय. अंसार का गांव पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कुमारग्राम में है. यहां अंसार का दो तल्ले का मकान भी है, जो फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. अंसार अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता है और यहां कुमारग्राम आता जाता रहता है. खास तौर पर ईद में अंसार यहां जरूर आता है. अंसार की छवि अपने गांव में 'रॉबिनहुड' की है और उसे गांव के लोग 'दानवीर' कहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
http://dlvr.it/SNsFrz
http://dlvr.it/SNsFrz

EmoticonEmoticon