शनिवार, 23 अप्रैल 2022

रूस की 'सरमत' क्यों दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल? जानें खूबियां

व्लादिमीर पुतिन 9 मई तक हर हाल में यूक्रेन को जीतना चाहते हैं. 9 मई को रूस दूसरे विश्व युद्ध की जीत का जश्न मनाता है इसलिए पुतिन इस मौके पर यूक्रेन की जीत का ऐलान करना चाहते हैं. अपने इस मिशन के लिए रूस ने आज दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसका नाम है सरमत. सरमत एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है. इसका वजन 208 टन है. 114 फीट इसकी लंबाई है. सबसे बड़ी बात इस मिसाइल में 15 परमाणु बम लगाए जा सकते हैं. जानें इसकी अन्य खूबियां.
http://dlvr.it/SP4wkB


EmoticonEmoticon