शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

Russia-Ukraine War: कीव में फिर से दहशत का सायरन!

कीव में अचानक खतरा बढ़ गया है. वहां कम से कम 10 दिन बाद खतरे के सायरन बजे हैं. आशंका है कि रूस अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर सकता है. एक तरफ पुतिन हैं जो धमकियों की डिलीवरी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ज़ेलेंस्की हैं जो पश्चिमी देशों से कह रहे हैं कि हथियार दो, यूक्रेन दम लगाकर लड़ेगा और तीसरा मोर्चा है अमेरिका और उसके दोस्तों का, जो ज़ेलेंस्की से कह रहा है कि पैसा ले लो और मन लगाकर लड़ते रहो. देखिये आखिर क्यों बज रहे हैं कीव में खतरे के साइरन इस वीडियो में.
http://dlvr.it/SNfHRb


EmoticonEmoticon