हिंदू पक्ष का सबसे बड़ा दावा मस्जिद की पश्चिमी दीवार को लेकर है. दावा यही है कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद है तो उसकी पश्चिमी दीवार की बनावट सनातन शैली जैसी क्यों है? कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा की सर्वे रिपोर्ट में पश्चिमी दीवार को लेकर कई बड़े फैक्ट कलमबंद किए गए हैं. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी दीवार पर सनातन धर्म की कलाकृतियां मौजूद हैं, स्वातिक का चिन्ह हैं, त्रिशूल बना हुआ है, हाथी के सूंड की आकृति है, कमल का फूल है, ये सभी आकृतियों का किसी मस्जिद की दीवार पर मौजूद होना सवाल खड़ा करता है. हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जब मस्जिद बनी तो ऐसे पत्थर चलन में थे. देखें ये पूरा वीडियो.
http://dlvr.it/SQlq92
http://dlvr.it/SQlq92

EmoticonEmoticon