बुधवार, 18 मई 2022

ऐसी बाढ़ कि ट्रेन के डिब्बों से लेकर पुल तक बहा! असम में टूटा कहर

असम और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का क़हर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. असम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश और मेघालय भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन तीनों राज्यों में चार लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते असम के दीमा हसाओ ज़िले का हाफलोंग रेलवे स्टेशन पूरा का पूरा पानी में डूब गया है. पानी की तेज़ लहरें अपने साथ सबकुछ बहा लेने जाने पर आमादा हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर ख़तरे के निशान से काफ़ी ऊपर है. गांव के गांव, रिहायशी इलाक़े, मैदान, सड़क, इमारतें सब डूब चुकी हैं.
http://dlvr.it/SQcg3F


EmoticonEmoticon