ज्ञानवापी विवाद में ये सवाल उठता है कि ज्ञानवापी एक मंदिर है या मस्जिद. इस बात का फैसाल कोर्ट तय करेगा. हलांकि इस मामले में दोनों ही पक्ष जानते हैं कि ज्ञानवापी की जमीन का धार्मिक चरित्र ही इस केस की दिशा तय करेगा. ऐसे में मुस्लिम पक्ष इसे मस्जिद बताता है तो हिंदू पक्ष इसे मंदिर कहता है. इसी बीच इस मामले से जुड़े कई प्रमाण सामने आ रहे हैं. इतिहास में दर्ज कई दस्तावेज अलग-अलग कहानियां कह रहे हैं. इन्हीं में से एक ये है कि मंदिर को लूटने आए आक्रमणकारी शिवलिंग को साथ नहीं ले जा पाए थे. इस पर देखें ये रिपोर्ट.
http://dlvr.it/SQpr9h
http://dlvr.it/SQpr9h
EmoticonEmoticon