ज्ञानवापी मामले में सभी पक्षों के अपने-अपने तर्क हैं और उनकी मानें तो वो अपनी जगह सही हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी की जमीन के मालिक आदि विश्वेश्वर हैं. हिंदू पक्ष का कहना है ज्ञानवापी कोई मस्जिद नहीं है क्योंकि औरंगजेब ने संपत्ति को समर्पित करके वक्फ नहीं बनाया था. ये संपत्ति हजारों सालों से आदि विश्वेश्वर के पास है और औरंगजेब ने इसे छीना था. ज्ञानवापी की संपत्ति का धार्मिक चरित्र हमेशा से ही एक हिंदू मंदिर का रहा है, क्योंकि 1669 में मंदिर को तुड़वाकर ही इस पर मस्जिद का निर्माण हुआ है. वीडियो में देखें ज्ञानवापी के हिंदू मंदिर होने के सबूतों पर वकीलों ने क्या दलीलें दी हैं. देखें ये वीडियो.
http://dlvr.it/SQsBND
http://dlvr.it/SQsBND

EmoticonEmoticon