कल तक जिनके आगे-पीछे अफ़सरों-वर्दीवालों का पूरा का पूरा लवाज़मा चला करता था, आज वो सदमे से घिरे हैं. तन्हा, बेबस और लाचार नवजोत सिंह सिद्धू की आज़ादी छिन गई है और वो सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. हालात ये है कि जेल के अंदर पिछले तीन दिनों से उन्हें ढंग का खाना तक नसीब नहीं हुआ है. वो पिछले तीन दिनों से सलाद से काम चला रहे हैं. क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू का वक़्त कुछ ऐसा बदला है कि हालात ने उन्हें सीधे अर्श से फ़र्श पर पहुंचा दिया है. शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात.
http://dlvr.it/SQwYZ9
http://dlvr.it/SQwYZ9

EmoticonEmoticon