सोमवार, 25 जुलाई 2022

क्या है मंकीपॉक्स और कैसे है ये फैलता? जानिए बचाव के तरीके

Monkey Pox Symptoms: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे पहले इसका केस केरल में मिला था. WHO की ओर से ग्लोबल इमरजेंसी घोषित होने के एक दिन बाद ही मंकीपॉक्स के खतरे ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी. ये मंकीपॉक्स का चौथा केस है. ऐसे में कोरोना संकट के बाद अब मंकीपॉक्स का भी खतरा शुरू हो गया है. दिल्ली में मिले नए मरीज को लोक नायक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, इन मरीज में कुछ दिनों के बुखार के बाद मंकीपॉक्स के लक्षण देखे गए थे. ये व्यक्ति दो दिन पहले एडमिट हुआ था, तब फीवर की हिस्ट्री थी, स्किन में रैशेस थे, इसलिए इसका सैंपल पुणे भेजा जो आज पुष्टि हुआ है. अभी पेशेंट बिल्कुल स्टेबल है. देश में सबसे पहले केरल में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद केरल में दो और केस मिले, इन तीनों की मामलों में यूएई कनेक्शन सामने आया था. दुनिया के करीब 70 देशों में मंकीपॉक्स के केस मिल चुके हैं. मंकीपॉक्स से कैसे रहें सावधान? हेल्थ एक्स्पर्ट से जानिए.
http://dlvr.it/SVR93m


EmoticonEmoticon