बुधवार, 16 अगस्त 2023

PAK में बनी केयरटेकर सरकार... कितनी पावर होती है इसके पास, क्या फैसले ले सकती है?

पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक और राजनैतिक दोनों मोर्चों पर भारी उथल-पुथल झेल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल होने के बाद शहबाज शरीफ पीएम बने, लेकिन उनका भी कार्यकाल ज्यादा नहीं चला. अब नेशनल असेंबली भंग करके चुनाव कराए जाएंगे. इस बीच अनवर-उल-हक काकर नए केयरटेकर पीएम बनाए गए हैं. समझिए, क्या है ये पद और कैसे काम करता है.
http://dlvr.it/StjT7c


EmoticonEmoticon