यूपी एसटीएफ (UP STF) ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह टेलीग्राम पर टास्क देता था, जिसे पूरा करने के पास पैसे दोगुने होने की बात कही जाती थी. जब कोई बड़ा अमाउंट लगा देता था तो उसके पैसे उड़ा देते थे. इस तरह इन ठगों ने करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी की है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
http://dlvr.it/T9qfvh
http://dlvr.it/T9qfvh

EmoticonEmoticon