मंगलवार, 20 अगस्त 2024

इटली के पास समुद्र में डूबी लग्जरी बोट, ब्रिटेन के 'टेक टाइकून' समेत 6 लापता, 1 की मौत

इटली तट रक्षक ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश ध्वज वाला "बेयसियन" एक 56 मीटर लंबी (184 फीट) सेलबोट थी, जो 22 लोगों को ले जा रही थी. इस दौरान बोट पोर्टिसेलो बंदरगाह के पास तट पर खड़ी थी. इसी दौरान समुद्र में भीषण तूफान आया और बोट डूब गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोट लहरों के नीचे गायब हो गई. डूबने से पहले पंद्रह लोग बच गए, जिनमें लिंच की पत्नी शामिल हैं.


http://dlvr.it/TC6t7M


EmoticonEmoticon